रोहतास ज़िले में घटिया सड़क निर्माण पर बिफरे जिला परिषद् सदस्य
रोहतास ज़िले में घटिया सड़क निर्माण पर बिफरे जिला परिषद् सदस्य
रोहतास ज़िले की जगजीवन नहर लाइन पर निर्माणाधीन सड़क आगे से बन रहे तो पीछे से उखड़ रहा है,जहां ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची सासाराम जिला परिषद् सदस्य नेहा नटराज ने इसकी शिकायत डीएम से की है।
जिप सदस्य सासाराम नेहा नटराज की मौजूदगी में ग्रामीणों की फेहरिस्त ने रोहतास जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है।जिला परिषद् सदस्य ने कहा कि जगजीवन कैनाल पर बन रहे सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
जिस कारण सड़क पैदल चलने के साथ ही उखड़ रहा है।ऐसे में हल्की बरसात होने पर भी सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाएगा। समाजसेवी जयराम सिंह ने कहा कि घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य के नेतृत्व में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया।