लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस की पटना आने की संभावना |
पशुपति कुमार पारस अपने भतीजे लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का तख्ता पलट करने के बाद आज दिल्ली से पटना पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें की कुछ दिनों से लोजपा में उठा पटक के बाद सोमवार को साफ़ हो गया की पशुपति को पारस को लोजपा का संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। उसके बाद चिराग पासवान अपने चाचा से मिलने उनके घर पहुंचे। जहाँ २० मिनट इंतजार करने के बाद भी पशुपति पारस का दरवाजा नहीं खुला। और चाचा अपने भतीजे से मिले बिना ही चले गए। वही सूत्रों की माने तो पशुपति कुमार पारस जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला सकते हैं। पार्टी के संसदीय दल का नेता बनने के बाद कहा जा रहा है कि अब पारस की नजर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की है। चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की ताजपोशी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में भी सियासी पारा गर्म रहा। पशुपति कुमार पारस समेत पार्टी के सभी पांच बागी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से दोनों दिन मुलाकात की और लोक सभा अध्यक्ष इसे मान्यता भी दे दी। अब देखना दिलचस्प होगा की पशुपति कुमार पारस के पटना पहुंचने के बाद बिहार की राजनीती किस ओर करबट बदलती है।