सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर पहुंचे युवाओ ने कहा की अग्नि वीर बनना गर्व की बात
सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर पहुंचे युवाओ ने कहा की अग्नि वीर बनना गर्व की बात
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर जारी प्रदर्शन और विरोध के रफ्तार में आई कमी के साथ अब युवा भी आर्मी कार्यालय में पहुंचने लग गए हैं, इसी क्रम में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर में पहुंचे हुए युवाओं ने आज इसको लेकर बताया की देश के लिए अग्नि वीर बनना गर्व की बात। आप भी सुनिए क्या कुछ कह रहे है युवा , अग्निपथ योजना की जानकारी के ही लिए सेना भर्ती कार्यालय में 10 से 1 बजे के बीच युवाओं के लिए संपर्क केंद्र स्थापित किया गया है सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने जिले के युवाओं से अपील की है कि अब वे अग्निपथ योजना से संभंबित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय मै 10 बजे से 1 बजे के में ही बीच आकर जानकारी पराप्त कर सकते है साथ ही साथ सेना भर्ती निर्देशक ने सेना भर्ती कार्यालय के आधीन में आठों जिलों के युवाओं से आग्रह किया की बह किसी के बहकावे में न आएं और उपद्रवी गतिविधियों में भाग में न लें। दूसरे जिले से आए हुए युवाओं ने भी बताया कि देश की सेवा के लिए अब अग्नि वीर बनना बेहद गर्व की बात है और इसको लेकर हम मुजफ्फरपुर के सेना कार्यालय में आए हैं जहां पर हमे पूरी जानकारी दी गई है और ये सभी युवा आज अगल अलग जिला से मुजफ्फरपुर के आर्मी कार्यालय में पहुंचे जहां पर जानकारी लिया है और बताया की हम सब से अपील करते हैं कि हम जानकारी ले लिया है और सभी डाउट क्लेयर करा दिया गया है और अब अपने साथी से भी अपील करेंगे की वो भी अग्निवीर बने और देश सेवा में आगे आवे।