बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की दूसरी चयन सूची कल जारी होगी

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की दूसरी चयन सूची कल जारी होगी

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2021 के लिए कल यानी 12 सितंबर को दूसरी चयन सूची की जाएगी. यह सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा ओएफएसएस के माध्यम से जारी की जाएगी. इस बारे में बीएसईबी ने शुक्रवार को एक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, OFSS के माध्यम से इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसी आधार पर अब दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी.बता दें कि 12 सितंबर को जारी होने वाली दूसरी चयन सूची के आधार पर छात्र अपने मन पसंद संस्थान और संकाय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. संस्थान और संकाय के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर 2021 तक चलेगी. वहीं प्रतिदिन होने वाला रजिस्ट्रेशन के पूरे डेटा का अगले दिन ओएफएफएस पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी.बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्स को कहा गया है कि नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. इस दौरान मास्क पहने रहना, दो मीटर की दूरी मेंटेन रखना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि का पालन करना होगा.