बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: लखीयराय में भिड़े दो गुट, नालंदा में सुरक्षा बलों पर वोट दिलवाने का आरोप

बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: लखीयराय में भिड़े दो गुट, नालंदा में सुरक्षा बलों पर वोट दिलवाने का आरोप

 बिहार में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है। इस दौरान लखीसराय, समस्‍तीपुर, पूर्वी चंपारण के कई बूथ पर हंगामा हुआ है। आरंभिक दौर में कई जगह ईवीएम खराब मिले। बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण के मतदान में जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के आधा दर्जन पदों के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों की 903 पंचायतों में 12786 बूथों (Polling Booths) पर वोट डाले जा रहे हैं। आगे 17 और 18 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी। मतदान की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।भागलपुर में बड़ी कार्रवाई! एसएसपी निताशा गुड़िया ने मतदान प्रभावित होने से रोकने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें मतदान खत्म होने के बाद छोड़ा जाएगा। एसएसपी के आदेश पर बूथ संख्या 78 के पास से हिरासत में लिए गए पप्पू सिंह।