बिहार पंचायत चुनाव: इस बार मतगणना में नहीं होगी कोई गड़बड़ी, इस तकनीक का इस्तेमाल करेगा आयोग

बिहार पंचायत चुनाव: इस बार मतगणना में नहीं होगी कोई गड़बड़ी, इस तकनीक का इस्तेमाल करेगा आयोग

पंचायत चुनाव में मतगणना निष्पक्ष हो, इसके लिए इस बार नई तकनीक अपनायी जाएगी। मतगणना स्थल के प्रत्येक टेबल पर आप्टिकल कैरेक्टर रिकगनाइजेशन (ओसीआर) मशीन रखी जाएगी, जो प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट पर नजर रखेगी। मतगणना के समय किस प्रत्याशी को कितने मत मिले, इसकी जानकारी मशीन के जरिए चुनाव आयोग को हो जाएगी। मतगणना की सीधी वेबकास्टिंग भी आयोग को होगी। पंचायत चुनाव में पहली बार ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न हो।ओसीआर मशीन ईवीएम से कनेक्ट रहेगी। ईवीएम में गिनती के समय स्वत: मशीन उसे कैच कर लेगी। उसी प्रकार बैलेट बॉक्स में पड़े मत की मशीन के जरिए वीडियो रिकार्डिंग हो जाएगी, जिससे जानकारी मिल जाएगी कि किस प्रत्याशी को कितने मत मिले। यदि कोई प्रत्याशी मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत करता है तो ओसीआर मशीन जांच में सहायक होगी। वैसे तो ईवीएम मशीन में डाले गए मत सुरक्षित रहते हैं तथा उसे भी दोबारा देखा जा सकता है। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम और बैलेट बॉक्स के माध्यम से हो रहा है। इसीलिए नई तकनीक कारगर सिद्ध होगी। इसे लेकर तकनीकी अधिकारियों को जानकारी भी दे दी गई है और इस विषय पर काम भी शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव से जुड़े तकनीकी अधिकारियों का कहना है कि मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रयोग काफी सफल और सटीक होगा।