अब डाकिया डाक लाने के अलावा करेगा ये अहम काम, जल्द शुरू होगी सेवा, एप से जुड़ेंगे कर्मचारी
अब डाकिया ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डाक बांटने के साथ झगड़ा सुलझाने में भी मदद करेगा। गरीब व असहाय लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (नेशनल लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी) इसके लिए डाक विभाग से समझौता कर रहा है। देश के विभिन्न डाकघरों में इसको लेकर सर्वे हो रहा हैभागलपुर में सर्वे पूरा हो गया है। इसके तहत कानूनी मदद लेने वालों को अपना नाम, केस का रजिस्ट्रेशन नंबर, पूरा पता, किस केटगरी से है, मंथली इनकम, किस प्रकार की कानूनी मदद लेना चाहते हैं, इसकी जानकारी देनी होगी। बताया गया कि इसके लिए डाकिया को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रशिक्षण देने की योजना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी डाकघरों में विधिक सेवा संस्थानों के संबंध में सूचना देने के लिए साइन बोर्ड भी लगाएगा। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि डाक का सर्विस ग्रामीण स्तर तक है। इसीलिए राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण इसके माध्यम से वैसे लोगों को कानूनी मदद दिलवाएगा, जिनको कानून की जानकारी नहीं है और कोर्ट में उसका मामला चल रहा है। उन्हें मुफ्त में वकील व अन्य सहायता मुहैया करायी जायेगी। यहां सर्वे का काम पूरा हो चुका है।