भतीजे अभिषेक को ED के समन पर भड़कीं ममता, बोलीं- राजनीति में मुकाबला नहीं कर पाए, तो एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे

भतीजे अभिषेक को ED के समन पर भड़कीं ममता, बोलीं- राजनीति में मुकाबला नहीं कर पाए, तो एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ ED के समन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा TMC के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयले में भ्रष्टाचार के लिए तृणमूल पर उंगली उठाने का कोई फायदा नहीं है। यह केंद्र के अधीन है। CM ममता ने कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में BJP के 5 और TMC के 16 कार्यकर्ता मारे गए। हमें CBI से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे भाजपा नेताओं को अपने साथ गांवों में क्यों ले जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की भाजपा सरकार राजनीति में हमारा मुकाबला नहीं कर पाई, तो वे एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।