बिहार: एक तरफ से झुक गया सीवान का दहा नदी पुल, सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद

बिहार: एक तरफ से झुक गया सीवान का दहा नदी पुल, सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद

 बिहार यूपी सहित कई जिलों को जोड़ने वाला सीवान का लाइफ लाइन कहे जाने वाला दहा नदी पर बना पुल महज 10 साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया. इस पुल पर परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. बाइक सहित किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय के आदेश के बाद इस पुल पर किसी भी वाहन,  दोपहिया या चारपहिया वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.बता दें कि  एक सप्ताह पहले ये पुल झुक गया था जिसको देखते हुए इस पुल पर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया था. आज अचानक यह पुल एक तरफ झुक गया और पुल में दरार आ गयी. जिसके बाद इस पुल पर कोई हादसा न हो इसको देखते हुवे सीवान डीएम के आदेश के बाद इस पुल पर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. पुल के दोनों तरफ बैरीकेटिंग कर दी गई है.अब यूपी गोपालगंज सहित तमाम जिलों से जो लोग सीवान आएंगे उन्हें पटना या फिर यूपी की तरफ आना होगा. स्टेट हाइवे या दरोगा राय कॉलेज होते हुए सीवान रेलवे स्टेशन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जो लोग यूपी की तरफ या गोपालगंज तरफ से आएंगे, उन्हें स्टेट हाईवे या दरोगा राय कॉलेज होते हुए सीवान स्टेशन से आवागमन करना होगा.