पटना में चालान काटने को लेकर हंगामा, स्कूटी चालक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की झड़प
चोरी ऊपर से सीनाजोरी', ये कहावत तो आपने सुनी होगी. दरअसल, पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक स्कूटी सवार शख्स ने चालान काटने को लेकर जमकर हंगामा किया और ट्रैफिक पुलिस से झड़प भी कर ली. इस दौरान गाली-गलौज के साथ हंगामा भी हुआ. लेकिन जैसे हंगामा कर रहे लड़कों ने पुलिस को आते देखा सभी मौके से फरार हो गए.यातायात थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पेंडिंग चालान काटने के बाद स्कूटी चालक ने हॉस्टल से लड़कों को बुलाकर हंगामा और गाली-गलौज किया. जबकि यातायात नियम के उल्लंघन को लेकर पेंडिंग चालान काटकर स्कूटी को छोड़ दिया गया. बावजूद उसने हंगामा किया. थानाध्यक्ष ने कहा, 'हंगामा कर रहे लोगों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'