कांग्रेस हाईकमान की नजर अब बिहार पर
पंजाब विवाद सुलझाने के बाद कांग्रेस हाईकमान की नजर अब बिहार पर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर राज्य में बदलाव कर सकती है।
कांग्रेस हाईकमान की नजर राज्य के दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण वोट बैंक पर है और पार्टी में कुछ बदलाव भी देखने को भी मिल रहे है। पिछले दिनों पार्टी की एक मीटिंग में प्रभारी भक्त चरण दास ने दलित अध्यक्ष बनाने का वीटो लगाया था और इस मीटिंग में नेताओं ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया।
ऐसा माना जा रहा है कि, कांग्रेस महासचिव तारीक अनवर बिहार कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते है। वहीं राज्य में अध्यक्ष पद की इस दौर में राजेश राम, कौकब कादरी, अखिलेश सिंह और रंजीत रंजन का नाम भी शामिल किया गया है।