रक्षा मंत्रालय ने उन फर्मों की नई सूची जारी की जिनके साथ रक्षा सौदों पर लगाई गई रोक, कुछ कंपनियों से हटा प्रतिबंध

रक्षा मंत्रालय ने उन फर्मों की नई सूची जारी की जिनके साथ रक्षा सौदों पर लगाई गई रोक, कुछ कंपनियों से हटा प्रतिबंध

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को उन कंपनियों एक नई सूची जारी की जिनके साथ रक्षा सौदों को निलंबित कर दिया गया है या रोक दिया गया है या खरीद को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इटली की अगस्ता वेस्टलैंड और उसकी मूल कंपनी लियोनार्डो एसपीए को इस सूची से बाहर रखा गया है। रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में शतरें के साथ इन दोनों कंपनियों से प्रतिबंध हटा लिया था।

रक्षा मंत्रालय की तरफ इस सूची में कुल 23 कंपनियों के नाम हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक इनमें से छह कंपनियों के साथ सौदों पर रोक लगाई गई है जिनमें सिंगापुर टेक्नोलाजी काइनेटिक लि. (एसटीके), इजरायल सैन्य उद्योग लि. (आइएमआइ), टीएस किसान कंपनी प्रा. लि., नई दिल्ली, आरके मशीन टूल्स लि. लुधियाना, रेनमेटल एयर डिफेंस (आरएडी), ज्यूरिख और कारपोरेशन डिफेंस, रूस शामिल हैं।