पंजाब में खुशहाली लाएगी पराली; देश का सबसे बड़ा प्लांट जल्द होगा शुरू, पराली से बनेगी BIO CNG

पंजाब में खुशहाली लाएगी पराली; देश का सबसे बड़ा प्लांट जल्द होगा शुरू, पराली से बनेगी BIO CNG

 भविष्य में पंजाब में पराली जलेगी नहीं, बल्कि इससे बायो सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) बनाई जाएगी। यह उम्मीद लहरागागा में जल्द ही शुरू होने वाला पराली से बायो सीएनजी बनाने का देश का सबसे बड़ा प्लांट लगा रहा है। जर्मनी की बायो फ्यूल तकनीक की सबसे बड़ी कंपनी वरबियो का 220 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा प्लांट दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। सभी तरह के परीक्षण का काम पूरा हो गया है। इस समय पराली टैंकरों में डाली जा रही है।इस प्लांट में पूरे साल एक लाख टन पराली की जरूरत होगी, जिसको इकट्ठा करने के लिए रोजाना दस से ज्यादा घंटे काम हो रहा है। पंजाब में हर साल करीब करीब 200 लाख टन पराली निकलती है। पराली की समस्या से पूरी तरह से निजात पानी है तो यहा ऐसे 200 प्लांट लगाने होंगे। प्लांट से तैयार बायो सीएनजी इंडियन आयल कारपोरेशन खरीदेगा।