पटना सिटी के खाजेकलां इलाके के पास राशन के लिये प्रदर्शन ||
कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के बाद गरीब तबके और रोज कमाने खाने वाले लोगो की स्थिति खराब हो गई है और उनके बच्चे भी भूखे मरने के कगार पर है। इसे देखते हुए पटना सिटी के खाजेकलां इलाके बौली मोड़ के पास संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों में गरीबो के लिए रासन और महामारी राशी के स्लोगन भरी तख्तियां लिए राज्य सरकार से रासन और दिल्ली सरकार के तर्ज पर गरीव लोगो को 5 हजार रुपये की अनुदान राशि के रूप में दिए जाने की मांग की है। वही लोगो का कहना था कि जनवितरण प्रणाली की दुकान में रासन कार्डधारी लोगों को पौश मशीन के द्वारा रासन दी जा रही है ऐसे में रासन कार्ड से वंचित बड़ी संख्या में गरीव लोगो को रासन नही मिल पा रहा है। गरीव लोगों ने सरकार से मांग की है कोरोना संक्रमण के समय रासन कार्ड से वंचित गरीव लोगो को आधार कार्ड पर प्रत्येक गरीव परिवार को 25 किलो रासन उपलब्ध कराया जाय। ताकि ऐसे महामारी और लॉक डाउन के समय गरीव को खाना मिल सके।