गंडक नदी में पानी बढ़ने से गोपालगंज सदर प्रखंड में फिर बाढ़

गंडक नदी में पानी बढ़ने से गोपालगंज सदर प्रखंड में फिर बाढ़

 बिहार में मानसून के लगातार सक्रिय रहने से बारिश का सिलसिला जारी है. नेपाल  के पहाड़ों में भी जमकर बारिश हुई है. इसके बाद पहाड़ों से तराई इलाकों की ओर पानी आ रहा है, जिससे  गंडक नदी  के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है. वाल्मीकिनगर बराज से 4 लाख 4 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ था. लगातार बारिश के बाद गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच जल संसाधन विभाग  ने अभियंताओ को अलर्ट कर दिया है. आशंका है कि फिर से बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं.इस बीच शुक्रवार को गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है. वाल्मीकिनगर बराज से फिलहाल 3 लाख 72 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है जो गुरुवार को 4 लाख के पार कर गया था. इस बीच गोपालगंज में गडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसको लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वाल्मीकि नगर बराज से गुरुवार को 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसका असर अब गोपालगंज में देखने को मिल रहा है.