बाढ़ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मचाई भारी तबाही, SSB कैंप में 3 फीट घुसा पानी

बाढ़ ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मचाई भारी तबाही, SSB कैंप में 3 फीट घुसा पानी

 एसएसबी के कैंप में लगभग 3 फीट पानी घुस गया है. इसके कारण काफी परेशानी हो रही. वहीं बारिश का पानी वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार हवाई अड्डा के आसपास के घरों में पानी घुस गया है. अचानक आई बाढ़ से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात के बाद अचानक घुसे बाढ़ के पानी में लोगों के घर डूब रहे हैं. पैर रखने तक के लिए जगह नहीं है. ऐसे में कई लोग मचान पर रहने को मजबूर हैं. अचानक देर रात्रि को आए बाढ़ ने किसी को निकलने का मौका ही नहीं दिया.गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे 1 लाख 4 हज़ार क्यूसेक पानी था, जो पिछले 7 घंटे में बढ़कर 4 लाख 4 हजार हो गया. पिछले 7 घंटे में 2 लाख 38 हजार क्यूसेक पानी की बढ़ोतरी गंडक बराज पर देखी गई. दियारा के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है.इधर लगातार हो रही बारिश लोगों को परेशानी बढ़ा दी है.  गंडक बराज से छुटा पानी अब तक बगहा के आसपास में पहुंचने लगा है. जिसके कारण निचले इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी.