केजरीवाल ने मोगा में किया बड़ा ऐलान, बोले- पंजाब की हर महिला को प्रतिमाह देंगे एक हजार रुपए

केजरीवाल ने मोगा में किया बड़ा ऐलान, बोले- पंजाब की हर महिला को प्रतिमाह देंगे एक हजार रुपए

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोगा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी कि 18 साल से ज्यादा की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बारे में पंजाब का बच्चा जानता है कि कैसे दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, सड़कें, मोहल्ला क्लीनिक और बसें अच्छी हो गईं। बिजली पूरी तरह से मुफ्त हो गईं। हम दिल्ली की ही तरह पंजाब में भी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव महिलाओं को लड़ना है। आप सभी को लड़ना है। उन्होंने कहा कि इस बार घर की महिलाएं तय करेंगी कि किसे वोट देना है।

इसी बीच केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा। उन्होंंने कहा कि पंजाब में आजकल नकली केजरीवाल घूम रहा है और मैं जो ऐलान करता हूं उसके दो दिन बाद वो वही कह देता है। लेकिन करता नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने पंजाब में आकर बिजली फ्री करने की बात कही लेकिन उसके दो दिन बाद वो कहता है कि हमने बिजली फ्री कर दी। लेकिन किसी का बिजली बिल जीरो आया है ? उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल केजरीवाल ही बिजली का बिल जीरो कर सकता है आप लोग उस नकली केजरीवाल से बचकर रहना।