मैसेज क्लीयर है! JDU में नो गुटबाजी, नो पॉवर सेंटर, नीतीश इज ओनली वन बॉस!

मैसेज क्लीयर है! JDU में नो गुटबाजी, नो पॉवर सेंटर, नीतीश इज ओनली वन बॉस!

इन पोस्टरों के बहाने ये भी साफ करने की कोशिश की गई है कि जदयू में न तो कोई दूसरा पॉवर सेंटर है और न ही कोई गुट है. बता दें कि JDU में हाल में पोस्टर सियासत हुई थी जिसके बाद JDU की अंदरुनी  राजनीति में घमासान मचा हुआ था. अब JDU दफ्तर के बाहर लगे तमाम पोस्टरों को हटा दिया गया है और बड़े आकार के तीन पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें दो पोस्टरों में अकेले नीतीश कुमार की तस्वीर और तीसरे पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी हुई है.यही पोस्टर ये बताने को काफी है कि JDU के अंदर खाने हाल के दिनो में पोस्टर में तस्वीर लगाने को लेकर जो विवाद हुआ था. राष्ट्रीय परिषद के बैठक में पोस्टर को लेकर कोई विवाद ना हो इसे लेकर नीतीश कुमार की तस्वीर वाली पोस्टर लगा कर साफ- साफ संदेश दे दिया गया है.JDU दफ़्तर के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर ही नहीं लगी है बल्कि पोस्टर में नीतीश कुमार के बोले वो बयान भी लिखे गए हैं  जो नीतीश कुमार कई बार अपने भाषणों के दौरान बोला करते हैं.  पहले पोस्टर में लिखा है--न्याय के साथ विकास कानून का राज .दूसरे पोस्टर में लिखा है-प्रकृति आवश्यकता की पूर्ति करती है लालच की नहीं.