PM मोदी ने लखनऊ में दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, बोले- भगवान राम उनको जगह दें

PM मोदी ने लखनऊ में दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, बोले- भगवान राम उनको जगह दें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमने एक सक्षम नेता खो दिया। हमें उनकी क्षतिपूर्ति के लिए उनके मूल्यों और संकल्पों को लेकर अधिकतम प्रयास करना चाहिए। हमें उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह को जगह दें और उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें।

We lost a capable leader. We should make maximum efforts by taking his values & resolutions to compensate for him; we should leave no stone unturned in fulfilling his dreams. I pray to Lord Ram to give Kalyan Singh a place by him &give strength to his family to bear this pain: PM