जमुई में नक्सलियों का कहर, पिता-पुत्र पर गोलियां बरसाकर कर दी हत्या

जमुई में नक्सलियों का कहर, पिता-पुत्र पर गोलियां बरसाकर कर दी हत्या
 बिहार में नक्सलियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. मामला जमुई से जुड़ा है जहां नक्सलियों ने बुधवार की रात पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जमुई जिले के चकाई के बोंगी इलाके के बाराटांड़ गांव की है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र को निशाना बनाया और उन पर गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी.हत्या करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर भी छोड़ा है. दोनों की हत्या मुखबिरी का आरोप लगाकर की गई है. घटना में मारे गए पिता का नाम चोपाय हेम्ब्रम जबकि पुत्र का नाम अर्जुन हेंब्रम बताया गया है. घटना को अंजाम देने आए नक्सलियों की संख्या दो दर्जन बताई जा रही है. पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारने के दौरान गोली मारते हुए धारदार हथियार से दोनों पर नक्सलियों ने हमला भी किया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.यह घटना जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ के बाराटांड़ गांव की है जहां बुधवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने गांव पर हमला बोलते हुए 60 साल के चोपाय हेंब्रम और उसके बेटे 35 साल के अर्जुन हेंब्रम दोनो को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद धारदार हथियार से हमला किया और फिर गोली मार दी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जमुई जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में दो की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत है.