ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को बताया झूठा, पूछा- UP में कितने अल्पसंख्यकों को घर दिया ?

ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को बताया झूठा, पूछा- UP में कितने अल्पसंख्यकों को घर दिया ?

 AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झूठा करार दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी के कहा कि योगी बतायें कि उत्तरप्रदेश में उन्होंने कितने घर अल्पसंख्यकों को दिए हैं. कोरोना की दूसरी लहर जब चल रही थी तब जब गंगा में शव पड़े थे तब वो क्यों नहीं देख पाए थे. ओवैसी ने कहा कि सोलह सौ करोड़ आए उत्तर प्रदेश की माइनॉरिटी के लिए जिसमें से आपने सिर्फ 16 करोड़ खर्च किए और झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं. ये समझते हैं कि इस तरह से बोलकर वो आपने गिरती हुई साह को उठा पाएंगे लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है.ओवैसी ने कहा कि कोविड-19 की लहर में जब गंगा के ऊपर लाशें तैर रही थी, ऑक्सीजन की कमी से लोग तड़प-तड़प कर मर गए. दवाएं और इंजेक्शन नहीं मिल रहे थे. दफनाने के लिए जलाने के लिए लकड़ी नहीं तो नदी के किनारे लाशों को जलाया गया और उन्हें कुत्तों ने नोच कर खाया. इसे पूरी दुनिया ने देखा. इस बार योगी का कोई तवज्जो नहीं हैबिहार BJP विधायक हरिभूषण बचौल के बयान पर ओवैसी ने कहा कि ये लोग जाहिल लोग हैं. ओवैसी ने बचौल से यह पूछा है कि आडवाणी ने जिन्ना को लेकर क्या लिखा था. इनको हर आदमी वही लगता है जो अल्पसंख्यक की बात करता है. औवैसी का BJP नेताओं पर का हमला यहीं नहीं थमा. ओवैसी ने तालिबान के मसले पर नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो तालिबान को आतंकवादी घोषित करें. अगर मोदी सरकार में दम तो उनको आतंकी मानें. इस मुस्लिम नेता ने कहा कि भारत की तरफ से 35 करोड़ रुपये अफगानिस्तान में खर्च किये गये हैं. हम तो मांग करते हैं कि मोदी सरकार तालिबान के मसले को UAPA में लाये.