पटना: घर जाकर वशिष्ठ नारायण से मिले उपेंद्र कुशवाहा
जनता दल युनाइटेड में चल रही खींचतान के बीच पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. अरवल समेत कई जिलों का भ्रमण कर पटना लौटे उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच अलग-अलग मुद्दों पर काफी देर तक बातचीत हुई.बैठक के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मेरा संबंध उपेंद्र कुशवाहा से काफी पुराना है. वो मेरे स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक रूटीन कार्यक्रम है. कोई भी दल नहीं चाहता कि विवाद रहे. निश्चित तौर पर 29 तारीख की बैठक में सभी नेता हिस्सा लेंगे और चाहेंगे कि विवाद खत्म हो. हालांकि पार्टी के अंदर फिलहाल कोई विवाद नहीं है.वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात कर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक रूटीन कार्यक्रम है. मैं दूसरे दल में रहने के बाद भी वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलते रहा हूं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह के बिहार दौरे पर कहा कि मेरे कार्यक्रम और केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह के कार्यक्रम के रिस्पांस को लेकर तराजू पर तौलने की जरूरत नहीं है. लोगों का रिस्पॉन्स व्यक्ति की ओर नहीं, बल्कि पार्टी की ओर है. हमें जनता से संपर्क स्थापित करना ही होगा. सिर्फ दिल्ली और पटना में रहकर पार्टी मजबूत नहीं हो सकती.