UP-बिहार के प्रवासी मजदूरों की चांदी, लाखों रुपये खर्च कर वापस बुलाए जा रहे हैं यहां

UP-बिहार के प्रवासी मजदूरों की चांदी, लाखों रुपये खर्च कर वापस बुलाए जा रहे हैं यहां

दिल्ली-एनसीआर  में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा के किसान अपने खेतों में समय नहीं दे पा रहे हैं. इसी को देखते हुए अब ये किसान लाखों रुपये खर्च कर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से मजदूरों (Laborers) को मोटी रकम का लालच दे कर बुला रहे हैं. किसान मजदूरों को अपने निजी खर्चे पर बुला तो रहे ही हैं साथ में कोरोना टेस्ट भी करवा रहे हैं. बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में कृषि कानून बिल के विरोध में प्रदर्शन में व्यस्त हैं. अधिक से अधिक किसान और मजदूर प्रदर्शन में भाग लेने में व्यस्त हैं, ऐसे में वहां की खेती प्रभावित हो रही है. ऐसे में अब बिहार के कई जिलों के मजदूरों को विशेषतौर पंजाब और हरियाणा में लाया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में ही बिहार से कई जिलों और सीमावर्ती देश नेपाल से हजारों मजदूर पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना हुए हैं.लॉकडाउन के दौरान धक्के खाकर, ट्रकों पर लदकर और पैदल घर लौटे मजदूरों को अब पहले से अधिक पारिश्रमिक तथा सुविधाओं का प्रलोभन देकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली भेजा जा रहा है. बिहार के कई जिलों से हर रोज हजारों की संख्या में मजदूर बसों में लदकर पंजाब और हरियाणा पहुंच रहे हैं.