तिलक समारोह में चली गोली कैमरामैन को लगी, मौत के बाद मचा कोहराम, रोहतास जिले की घटना
लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन हो रही घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। बावजूद लोग मानते नहीं। रोहतास में एक ऐसी ही घटना में एक कैमरामैन की जान चली गई। मामला नोखा थाना क्षेत्र के कदवा गांव का है। यहां शुक्रवार की देर रात तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक कैमरामैन की मौत हो गई। मृतक संझौली थाना क्षेत्र के मसोना गांव निवासी रवि कांत सिंह (28) था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि कदवा गांव निवासी गैस एजेंसी मालिक संजीत कुमार मिश्र के छोटे भाई का तिलक पटना से आया था। शुक्रवार की रात तिलक चढ़ाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोग दरवाजे पर फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग के दौरान तिलक समारोह में वीडियो रिकार्डिंग कर रहे मसौना (संझौली) गांव निवासी रविकांत सिंह को गोली लग गई। गोली लगते ही रविकांत गिर पड़ा। कैमरामैन को गोली लगते ही अफरातफरी मच गई। लोग तुरंत उसे लेकर सासाराम के एक निजी अस्पताल भागे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही खुशी का माहौल गमगीन हो गया।