एलजेपी के दोनों गुटों की लड़ाई संसद के बाद अब थाने तक पहुंची
एलजेपी के दोनों गुटों की लड़ाई संसद और अदालत के साथ ही अब थाने तक पहुंच गई है। पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पशुपति पारस के करीबी केशव ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने चिराग पासवान के साथ ही उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शास्त्रीनगर थाने को दिये गए आवेदन में केशव सिंह ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 से 12 के बीच अपरिचित नंबर से कई बार उनके पास कॉल आया। कॉल उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम चिराग पासवान के खिलाफ बयान देते हो और पशुपति कुमार पारस का कार्यक्रम सफल कराते हो, तुम परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो।