Motorola ला रहा स्टायलस वाला जबर्दस्त 5G स्मार्टफोन, फीचर और डिजाइन भी प्रीमियम

Motorola ला रहा स्टायलस वाला जबर्दस्त 5G स्मार्टफोन, फीचर और डिजाइन भी प्रीमियम

मोटोरोला अगले साल अपने नए स्मार्टफोन Moto G Stylus 2022 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह फोन इस साल लॉन्च हुए मोटो G स्टायलस का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन के लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच Prepp ने टिप्स्टर OnLeaks के साथ मिलकर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स को शेयर कर दिया है। शेयर किए गए रेंडर्स में फोन के पूरे डिजाइन को देखा जा सकता है। रेंडर्स के मुताबिक फोन में कंपनी पंच-होल फ्लैट डिस्प्ले, डेडिकेटेड स्टायलस स्लॉट के साथ रियर में ओवल कैमरा बंप ऑफर करने वाली है। 

फोन में कंपनी 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और मोटे बेजल्स के साथ आ सकता है। फोन में मिलने वाले स्टायलस के लिए बॉटम में एक डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है। बायो-मेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है।

मोटो का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी कैमरा लगा है। 

सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। कंपनी इस फोन में 4500mAh या 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और हेडफोन जैक के अलावा यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलने की संभावना है।