Weather Updates: देश के इन राज्यों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अ/लर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates: देश के इन राज्यों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अ/लर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates: देश के इन राज्यों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अ/लर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के ज्यादातर राज्यों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं राजधानी दिल्ली में 14 और 15 अगस्त को मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. उधर मध्य प्रदेश में भी 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, केरल और तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.भारी बारिश के चलते राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते सवाई माधोपुर जिले में बांध टूट गया है. जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं. बता दें कि राजस्थान में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते सात जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के चलते राजधानी जयपुर समेत पांच जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे. राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 118 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.वहीं भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में भी हालात खराब बने हुए हैं. राज्य में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भुस्खलन हुआ है जिससे राज्य की 197 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सात दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.