सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बं/द का असर मोकामा में भी दिखा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बं/द का असर मोकामा में भी दिखा
आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज आहूत भारत बंद का बाढ़ और मोकामा में भी व्यापक असर रहा।
शहर के अधिकांश दुकानें बंद रही। सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। वही मोकामा और बाढ़ में आरक्षण समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और टायर जलाकर विरोध जताया।
वही भारत बंद को लेकर दिन भर यातायात जाम रहा। बाढ़ के मलाही और मोकामा के दरियापुर में आरक्षण समर्थक सड़क पर उतरे और नारेबाजी भी की।