अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत
अररिया में सोमवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई I यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास की हैI पुलिस के अनुसार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो में सवार 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गईI इस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 6 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए घायल हैं, जिनका पूर्णिया में इलाज चल रहा है I स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये I हादसे की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में जुटी हुई है I मृतकों की पहचान रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि, कमलदाह के सुशीला देवी, पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी और गौरव कुमार और महावती देवी के रुप में हुई है I