उत्तर प्रदेश में जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार भाजपा नेताओं का UP की ओर कूच
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार भाजपा के नेता UP की ओर कूच कर गए हैं. भाजपा के लिए पूर्वांचल बड़ी चुनौती है. ऐसे में पूर्वांचल में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बिहार भाजपा के नेताओं को लगाया जा रहा है. फिलहाल 100 से ज्यादा नेता उत्तर प्रदेश में डटे हैं. जानकारी यह मिल रही है कि 60 नेता जनवरी के पहले सप्ताह में वहां पहुंच जाएंगे.
पार्टी की तरफ से बिहार से पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला प्रभारियों को जमीनी स्तर पर यहां काम करने के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही विधायक से लेकर सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों को भी जिम्मेदारी दी गई है. यूपी के 16 जिलों के 98 विधानसभा की जिम्मेदारी बिहार के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी गई है.