कहिए तो आपके पैर छू लें', जब हाथ जोड़े इंजीनियर के पास पहुंच गए CM नीतीश, तो PK ने दिखाया आईना, कहा- कल की बात मत कीजिए
कहिए तो आपके पैर छू लें', जब हाथ जोड़े इंजीनियर के पास पहुंच गए CM नीतीश, तो PK ने दिखाया आईना, कहा- कल की बात मत कीजिए
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीते दिन नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा था कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ और चाहते हैं, लेकिन बोल कुछ और जाते हैं। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति क्या है, और मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है, या वो डेलूजनल हो गए हैं।
वही आगे प्रशांत किशोर ने तंज कस्ते हुए कहा की नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है, कि मैं बोल क्या रहा हूं। वही आज बिहार की जनता हंस रही है। मैं बिहार के लोगों को बता दूँ कि नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है, तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लेने दीजिए।