पटना वाशियो को अब जल-भराव से मिलेगी निजात, नितिन नवीन ने 19 क़्विक गाड़ियां को किया रवाना
पटना वाशियो को अब जल-भराव से मिलेगी निजात, नितिन नवीन ने 19 क़्विक गाड़ियां को किया रवाना
जल्द ही बिहार में मानसून सक्रिय होने वाला है, वही मानसून के आगाज से पहले पटना नगर निगम पूरी तरीके से जल जमाव को लेकर तैयार है, बता दे कि नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने आज 19 quick QRT गाड़ियां को रवाना किया, बता दें कि पटना में कुल 75 वार्ड हैं....यह गाड़ी 75 वार्ड में घूम घूम कर समस्या का जायजा लेगी, अगर कहीं जल जमाओ होगा तो उसका तुरंत उसका निराकरण होगा....
दरअसल आपको बताते चले कि नगर विकास का एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आगे कहा कि अगर पटना में कहीं भी जल जमाव होता है तो 2 घंटे के अंदर में उसका समाधान किया जाएगा. .