पप्पू यादव ने किसानो की समस्या को लेकर की प्रेस वार्ता कहा...
पप्पू यादव ने किसानो की समस्या को लेकर की प्रेस वार्ता कहा...
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को आयोजित किया, वही प्रेस वार्ता के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने किसान की समस्या , बढ़ते अपराध और बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होंने बात किया। जहां उन्होंने किसानों के द्वारा तैयार किए गए मक्का और मखाना पर कहा कि आज पूर्णिया अररिया कटिहार किशनगंज मधेपुरा सुपौल सहरसा मधुबनी दरभंगा समेत कई और जिले पूरे वर्ल्ड में मखाना निर्यात करता है।
बदले में किसानों को उनको उचित मूल्य नहीं मिलता है। तो ऐसे में कौन लोग हैं जो इन किसानों को बर्बाद करने पर लगे हुए है। 60 से 70 % किसान मखाना की खेती करते हैं। तो 40% किसान मक्का की खेती करते हैं। वही आगे पप्पू यादव ने कहा की आज बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। मैं बहुत जल्द अपराध की पीत पत्र लाऊंगा। जिसमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी नेता,थानेदार, पदाधिकारी की संलिप्तता है। शराब माफिया का यहां बड़ा सिंडिकेट चलता है जो बिहार बंगाल और नेपाल से जुड़ा हुआ है.