प्रोटोकाल का पालन करते हुए होटलों में मना सकेंगे नए साल का जश्न
पटना: कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू के लिए राजधानी के सभी पार्कों में तीन दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. लेकिन नववर्ष के स्वागत के लिए होटलों में कार्यक्रम के आयोजन को प्रशासन सशर्त अनुमति देगा. बिना अनुमति भिड़ जुटान पर आयोजकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. प्रमुख जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. औचक छापेमारी के लिए धावा दल भी गठित किया गया है. जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार 'कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए होटलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे, जिसके लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम स्थल पर शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. धावा दल और दंडाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में शर्त का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।' डीएम ने बताया कि रेस्टोरेंट में पूर्व की तरह ग्राहकों को क्षमता के आधार पर बैठाने की अनुमति रहेगी.