प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीवान पहुंचे पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीवान पहुंचे पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा
सीवान के जिरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय लोक जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीवान पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जगह जगह पर स्वागत किया। लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। रमेश सिंह कुशवाहा अपने गाड़ियों के काफिले के साथ सबसे पहले तरवारा बाजार पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनका फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद काफिला शहर के जेपी चौक पर पहुंचा। जहां उन्होंने जयप्रकाश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके साथ ही शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर और चंद्रशेखर की मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण किया, माल्यार्पण करने के बाद उनका काफिला मैरवा रेलवे स्टेशन के पास राजेंद्र चौक पर पहुंचा। जहां लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद रमेश सिंह कुशवाहा ने वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी तरह से पालन करूंगा। वही नीतीश सरकार पर जमकर वार किया और कहा कि मरना कबूल करेंगे लेकिन जदयू में कभी शामिल नहीं होंगे ।