बॉक्स ऑफिस मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है ...
बॉक्स ऑफिस मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट
इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है
फिल्म का ट्रेलर और गाने बहुत पसंद किए जा रहे हैं और इसका क्रेज एडवांस बुकिंग में जबरदस्त दिख रहा है.,बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' से है. लेकिन दोनों की एडवांस बुकिंग में बहुत बड़ा अंतर है.जिसमें पहली ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' है और दूसरी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' है। इसके अलावा, 30 सितंबर को 'वो तीन दिन' और बेबी 'काजल' भी रिलीज हो रही हैं। 'वो तीन दिन' में 'संजय मिश्रा' और 'राजेश शर्मा' जैसे कलाकार नजर आएंगे।
जिसमें ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान भी नजर आईं. ऐसे में इन दोनों ने ही अपनी-अपनी राय इस फिल्म पर रखी है. पापा राकेश रोशन, ऋतिक की इस फिल्म पर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं करीना ने भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
राकेश रोशन ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. उन्होंने लिखा, ‘विक्रम वेधा देखी, इस कमाल का पूरा क्रेडिट निर्देशक को, फिर एक्टर्स को और उसके बाद पूरी टीम को जाता है. WOW.’ राकेश रोशन के इस पोस्ट पर फैंस अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं और उनका भी ये कहना है कि वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
फैन्स में क्रेज तो दोनों ही फिल्मों का देखने को मिल रहा है, लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग जिस तूफानी स्पीड से हो रही है, वो अद्भुत से कम नहीं है. और ये हाल तब है, जब फिल्म की बुकिंग अभी तक बहुत लिमिटेड तरीके से शुरू हुई है. सोमवार सुबह तक दिल्ली जैसे बड़े सेंटर में 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है. लेकिन साउथ में फिल्म के शोज धुआंधार स्पीड से बुक हो रहे हैं.
उर्वशी गुप्ता