बेतिया में डिरेल हुई नरकटियागंज-रक्सौल मेमू, दहशत में चलती ट्रेन से कूदे यात्री

बेतिया में डिरेल हुई नरकटियागंज-रक्सौल मेमू, दहशत में चलती ट्रेन से कूदे यात्री

बेतिया के कुमारबाग में सोमवार सुबह पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से कूदने लगे। ट्रेन के ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार कुमारबाग स्टेशन से नरकटियागंज-रक्सौल मेमू 05010 ट्रेन खुलते ही बेपटरी हो गई। उस वक्त ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं थी, लेकिन यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री ट्रेन से कूद पड़े। समय रहते ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया। इस बीच नरकटियागंज-रक्सौल व मुजफ्फरपुर लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया।