बिहार में भारी बारिश की सम्भावना, पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय |
पटना समेत पूरे प्रदेश में अभी मानसून सक्रिय है। जिसके कारण पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा अरवल में रुक-रुक का बारिश होगी। जबकि . मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, किशनगंज, सारण, दरभंगा और चंपारण जिले में आज भी तेज बारिश हो सकती है।पूरे बिहार में मानसून का चक्र बना हुआ तथा वहीं भारी बारिश के कारण बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो गए हैं।बिहार की गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटे यानी 18 जून तक राज्य के 11 जिलों के लिए भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इससे साथ ही 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.