वार्ड सचिव मिलने आए जीतन राम मांझी से, 2 घंटा बैठने के बाद भी मांझी नहीं मिले

पटना: दो हफ्ते से भी अधिक से धरने पर बैठे वार्ड सचिव आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे, लकिन दो घंटे बैठने के बाद भी मांझी उन लोगों से नहीं मिलें.