सीएम नीतीश कुमार ने दिए इंडो-नेपाल बार्डर पर सख्ती के निर्देश
मुजफ्फरपुर: समजा सुधर अभियान के चौथे चरण में मुजफ्फरपुर के MIT कैम्पस पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जीवका में कार्यरत महिलाओं से भी बात की और उनकी समस्याओं को सुना. सीतामढ़ी की रुबीना खातून के अपने अनुभव साझा करते हुए इंडो-नेपाल बार्डर पर जारी शराब की तस्करी को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि कैसे शराब तस्कर मछलियों के बीच शराब की बोतलें लेकर आ जाते हैं. इसकी वजह से शराबबंदी में परेशानी हो रही है. इस पर सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को मंच पर अपने समीप बुलाकर नजर रखने का निर्देश दिया.