समझ नही आता बीजेपी किस बात का धरना दे रही है, महागठबंधन मोदी को उखाड़ फेंकेगी: अजीत शर्मा
समझ नही आता बीजेपी किस बात का धरना दे रही है, महागठबंधन मोदी को उखाड़ फेंकेगी: अजीत शर्मा
कांग्रेस विधायक दल के नेता और भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल अजित शर्मा ने कहा कि शराब कोई मामला नहीं है, हम लोग पहले उसे रोकने का प्रयास करेंगे। प्रशासन पर दबदबा बनाएंगे की शराब न आये ज़हरीली शराब न बने। ये ज़हरीली शराब आ रहा है प्रशासन के पदधिकारी इसमें मीले हुए हैं हम लोग इसे रोकने का प्रयास करेंगे। वही बीजेपी द्वारा धरना दिए जा रहे पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ युवकों को रोजगार देने की बात कही थी वो नहीं मिली, वही महंगाई भी चरम पर है। समझ नहीं आता बीजेपी किस बात का धरना देती है। ये जो आज महागठबंधन बना है ये 2024 में नरेंद्र मोदी को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।