पटना सिटी. राजधानी पटना समेत सुबे के विभिन्न जिलों में इन दिनों वायरल फ्लू से पीड़ित होकर बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. वायरल फ्लू से पीड़ित बच्चों में 5% बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं, और उनमें निमोनिया की शिकायत देखी जा रही है. हालांकि कुशल चिकित्सकों की देखरेख में गंभीर रूप से बीमार बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में 80 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें कुछ बच्चे गंभीर निमोनिया से पीड़ित हैं. उनका नीकु और पीकू में इलाज चल रहा है. अस्पताल के अधीक्षक और शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने इसे वायरल फ्लू बताते हुए लोगों से इससे नहीं घबराने की भी अपील की है.अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि 95% बच्चे वायरल फ्लू से पीड़ित हैं, जो अगले चार-पांच दिनों में बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे. हालांकि उनका कहना था कि 2 से 5% बच्चे गंभीर निमोनिया से पीड़ित हैं, जिन्हें विशेष चिकित्सा की जरूरत है. अस्पताल अधीक्षक ने शिशु रोग विभाग को सभी संसाधनों से लैस किए जाने की बात दोहराते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार रहने की भी बातें दुहराईं.