समस्तीपुर में निगरानी विभाग की कार्रवाई, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

समस्तीपुर में निगरानी विभाग की कार्रवाई, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

 बिहार के समस्तीपुर से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है. गुरुवार को जिले के मोरवा अचंल कार्यालय में Vigilance ने कार्रवाई की है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने मोरवा अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीते 24 घंटे में बिहार के समस्तीपुर से भ्रष्टाचार के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. आरोपी अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद को निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार करके अपने साथ पटना ले गई. वहीं, Vigilance की इस कार्रवाई से प्रखंड से लेकर अचंल कार्यालय तक में हड़कंप मच गया है. दरअसल, ताजपुर थाना क्षेत्र के लडुआ पंचायत के वीरेंद्र सिंह ने 3 सितंबर को Vigilance के पास शिकायत दर्ज की थी, जिसमें अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद द्वारा 3 एकड़ 8 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी.