IMPPA अध्यक्ष अभय सिन्हा को मिला वेव्स 2025 में शामिल होने का आमंत्रण, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा को भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा को भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। यह प्रतिष्ठित समिट 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने अभय सिन्हा को औपचारिक पत्र भेजकर इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है। अपने पत्र में जाजू ने लिखा है कि इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन में आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। हमें पूरी उम्मीद है कि आप वेव्स 2025 में शामिल होकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।"
देशभर से चुनिंदा हस्तियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है, जिसमें इंपा अभय सिन्हा का नाम प्रमुखता से शामिल है। इस अवसर पर अभय सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा कि वेव्स 2025 में शामिल होना इंपा और उसके सभी सदस्यों के लिए गर्व का विषय है। यह मंच हमें फिल्म निर्माताओं की समस्याओं और जरूरतों को प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करेगा।
वेव्स 2025 का आयोजन भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस समिट में भारतीय ऑडियो - विजुअल और एंटरटेनमेंट सेक्टर की विकास संभावनाओं पर चर्चा होगी।