Patna Crime: चोरों ने पुलिस के सामने से ही ATM उखाड़ा फिर स्कॉर्पियो में लादकर हो गए फरार
. बिहार में एक बार फिर से चोर-बदमाशों ने पुलिसिया चौकसी को ठेंगा दिखाया है. मामला दानापुर इलाके से जुड़ा है जहां के फुलवारीशरीफ में चोर पुलिसवालों (Patna Police) के सामने से ही एटीएम (ATM) मशीन उखाड़ ले गए. चोरों ने इशोपुर नहर के समीप मौजूद एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और पूरे इत्मिनान के साथ मशीन ही लेकर फरार हो गए.घटना बुधवार रात की बताई जाती है. खास बात यह है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही फुलवारीशरीफ पुलिस के दो जवान भी मौजूद थे और ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें लोगों ने सूचना भी दी कि एटीएम मशीन उखाड़कर चोर लेकर जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई सुध नहीं ली. इस घटना के बाद अब फुलवारीशरीफ पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी खंगाल रही है. बताया जाता है कि तकरीबन 1:30 बजे रात में यह घटना घटित हुई है.जहां घटना हुई उसके बगल में ही उर्स का मेला भी चल रहा था जिसमें चहल-पहल भी थी लेकिन उसके बावजूद चोरों ने इतना दुस्साहस किया कि वो एटीएम के अंदर घुसे और घुसने के बाद पूरा एटीएम मशीन अपने स्कॉर्पियो में लोड कर के फरार हो गए. पास के इलाके में ड्यूटी दे रहे दो जवानों ने थाना पैदल जाकर के सूचना दी. अगर वो उसी समय थाने को मोबाइल फोन पर जानकारी दे देते तो पुलिस इन चोरों को घेरकर पकड़ सकती थी. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि एटीएम मशीन में कितना कैश था लेकिन कहा जा रहा है कि मशीन में लाखों रुपए कैश रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस इन सारे मामलों की तफ्तीश में जुटी हुई है.