प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी पर तेजस्वी यादव ने दी सफाई, कहा- इन खबरों में कोई दम नहीं
आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव का विवाद तूल पकड़ चुका है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर आज बयान दिया है. उन्होंने जगदानंद सिंह के नाराज होने वाली चर्चाओं का खंडन किया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. राजद में सबकुछ सही चल रहा है.तेजस्वी यादव ने आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में कहा कि वो किसी से नाराज नहीं हैं. अगर वो नाराज होते तो अपनी नाराजगी जाहिर करते.जगदानंद सिंह ने मीडिया के सामने कोई नाराजगी नहीं जताई है. मीडिया में केवल अटकलें चल रही हैं. पार्टी कार्यालय में नहीं पहुंचने का कोई व्यक्तिगत कारण भी हो सकता है.हाल में ही छात्र राजद के एक कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को निशाने पर लिया था. उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक कह दिया. साथ ही पद को लेकर भी कई तीखी टिप्पणी कर दी थी. तेजप्रताप ने मंच से संबोधन के दौरान कहा था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. वहीं इस घटना के बाद ही अगले दिन से जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया है.