किसान आंदोलन से बाधित ट्रेनें हुई बहाल, बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 29 से चलेगी एसी ट्रेन
बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक एसी ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थर्ड एसी के 11, टू एसी के पांच, फर्स्ट एसी के एक बोगी सहित पेंट्रीकार के एक कोच व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच रहेंगे.04076 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन 29 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार व रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 16.45 बजे चलेगी. वहीं 04075 नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस 31 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को नाहरलागुन से 21.50 बजे खुलेगी. गुरुवार से समस्तीपुर व जयनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी.