बिहार के कई जिलों में होगी बारिश, पांच दिन बाद होगा एक और बदलाव
बिहार के कई शहरों में रात को दिसंबर के महीने जैसी सर्दी महसूस हो रही है। दिसंबर और जनवरी के पहले हफ्ते में राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान सात-नौ डिग्री सेल्सियस से कम शायद ही गया। हालत यह है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में भी रात के वक्त तापमान गिरकर नौ डिग्री तक चला जा रहा है। बहरहाल प्रदेश में तीन दिनों के बाद पछुआ रुककर पूर्वी हवा चलेगी। इसके प्रभाव से गुरुवार को दक्षिण मध्य बिहार के पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा व दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं।
चार दिनों के बाद कम होगी ठंड
वहीं, 26 फरवरी के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने से ठंड का असर कम होगा।
मौसम विज्ञानी की मानें तो 26 फरवरी को उत्तर पूर्व एवं दक्षिण पूर्व भाग के कुछ जगहों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने के आसार हैं। इसके बाद से मौसम का मिजाज में बदलाव होगा।
- दो दिन बाद पटना सहित कई जिलों में बारिश के आसार
- 9.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
- 27.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी का प्रदेश का सबसे गर्म
- 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पटना का न्यूनतम तापमान