सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल,
बुधवार को सोना महंगा हो गया, वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच स्थानीय बाजार में सोना 247 रुपये की तेजी के साथ 48,403 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले कारोबार में सोना 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 825 रुपये की तेजी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।