सोनपुर रेल मंडल में चल रहा ओपन लाइन का कार्य फंड के अभाव में ठप
सोनपुर रेल मंडल में चल रहे ओपेन लाइन कार्य विगत कुछ महीने से ठप पड़ हुआ है। इसके कारण कई कार्य नहीं हो पा रहे। खबड़ा रेलवे गुमटी के पास रबड़ की पीचिंग हुई। उसके बाद अन्य कई रेल गुमटियों पर पीचिंग कार्य हुआ लेकिन कांट्रेक्ट्रर को अभी तक पेमेंट नहीं मिला है। रेल के काम करने वाले जीके कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ने कहा कि काम का 68 लाख रुपये रेलवे के पास है। छह महीना से बिल दे रहे, अधिकारी फंड का अभाव बता कर पेमेंट रोक दे रहे हैं, इसके कारण परेशानी हो रही। उन्होंने कहा कि फंड के अभाव में रेलवे के अन्य कार्य की गति भी काफी धीमी है।सांसद अजय निषाद ने पूर्व मध्य रेल के जीएम को शहर के सादपुरा रेलवे गुमटी सहित चार रेल गुमटियों पर अंडरपास बनाने के लिए आवेदन दिया था। इस पर पूर्व जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने अंडर पास बनाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी अंडरपास बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं जा रही। इसके कारण रेल गुमटियों पर लोगों को प्रतिदिन घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक, विद्यार्थियों को रेलवे गुमटी पार करने के चक्कर में स्कूल लेट से पहुंच रहे, फिर भी रेलवे को जनता पर कोई ध्यान नहीं।